January 23, 2025: Fact Recorder
इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला की जमा पर्ची की फोटो नजर आ रही है. महिला ने पर्ची (SBI funny pay in slip video) पर ऐसी बात लिखी, जिसे पढ़कर हैरानी होगी.
- महिला की जमा पर्ची पर अजीब बातें लिखी मिलीं
- वीडियो को 15 लाख व्यूज और कई कमेंट्स मिले
- पर्ची पर तारीख 29 जनवरी 2025 लिखी थी
जो लोग अक्सर बैंक जाकर पैसे जमा करते हैं, या पैसे निकालते हैं, उन्हें मालूम है कि बैंक का काम कितना जटिल होता है. जो लोग कम-पढ़े लिखे होते हैं, उनके लिए तो ये और भी ज्यादा सिरदर्दी वाला काम होता है. इसी वजह से कई बार लोग बैंक से जुड़े दस्तावेजों में ऐसी चीजें लिख देते हैं जिसे पढ़कर बैंक कर्मियों का दिमाग घूम जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल (Bank pay in slip viral video) हो रहा है जिसमें एक जमा पर्ची की फोटो वायरल हो रही है. पोस्ट पर कमेंट कर लोगों का कहना है कि जमा पर्ची पढ़कर बैंक मैनेजर कोमा में है! ये एक वायरल फोटो है इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने का दावा नहीं करता.
इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला की जमा पर्ची की फोटो नजर आ रही है. महिला ने पर्ची (SBI funny pay in slip video) पर ऐसी बात लिखी, जिसे पढ़कर हैरानी होगी. हालांकि, ये पर्ची फेक लग रही है, क्योंकि तारीख 29 जनवरी 2025 डाली गई है जो अभी तक आई ही नहीं है. ये भारतीय स्टेट बैंक की जमा पर्ची है.