नई दिल्ली Fri, 24 Jan 2025: Fact Recorder
मच अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म में अक्षय कुमार एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अभिनेता के साथ लीड रोल में वीरप पहाड़िया ने भी डेब्यू किया है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म जनता को कितनी पसंद आई है इसका फैसला सोशल मीडिया पर आ गया है।
- आज थिएटर्स में रिलीज हुई स्काई फोर्स
- अक्षय के साथ वीर पहाड़िया ने किया डेब्यू
- अभिषेक-संदीप ने किया फिल्म का निर्देशन
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। बड़े मियां छोटे मियां की तरह अभिनेता एक बार फिर आर्मी मैन बने हुए हैं। इस बार उन्होंने एयरफोर्स पायलट की भूमिता निभाई है। स्काई फोर्स से वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने डेब्यू किया है।
जाह्नवी कपूर के ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। वीर के साथ लीड रोल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं और निमरत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई है। एक्शन ड्रामा के ट्रेलर को तो लोगों ने खूब पसंद किया था, अब जानते हैं कि लोगों को अक्षय की ये फिल्म कितनी पसंद आई है।
स्काई फोर्स है मास्टरपीस?
एक यूजर ने स्काई फोर्स को मास्टरपीस बताया और ट्वीट में लिखा, “स्काई फोर्स के लिए खुशी के आंसू। मैं फिल्म देखकर लौट रहा हूं। ओह माय गॉड। अक्षय कुमार ने क्या शानदार फिल्म बनाई है। हर एक सीन आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस कराएगा। इस साल का मास्टरपीस।”