Thu, 16 Jan 2025: Fact Recorder
- Saif Ali khan पर चोर ने किया चाकू से हमला
- Lilavati Hospital में भर्ती हैं सैफ अली खान
- AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने जताई चिंता
नई दिल्ली। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की हेल्थ पर लगातार अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती रात को एक अज्ञात शख्स पाइपलाइन की मदद से अभिनेता के घर में घुसा। इस मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और साथ ही करीना कपूर ने भी बयान जारी किया है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां अभिनेता का ऑपरेशन चल रहा है। गुरुवार को आधी रात में सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है। रात को तकरीबन 2: 30 बजे के आसपास अभिनेता के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से आया था।
गंभीर रूप से घायल हुए सैफ अली खान को तुरंत ही लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बांद्रा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। सैफ अली खान पर हुए हमले पर सितारों से लेकर राजनीति की दुनिया से जुड़े लोग भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।