लखनऊ, Fri, 24 Jan 2025 : Fact Recorder
लखनऊ में गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जाेरों पर हैं और मंडलायुक्त डॉ. राेशन जैकब से लेकर डीएम विशाख जी लगातार परेड और दूसरे आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी विशाख जी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियाें को लेकर एक पत्र पुलिस आयुक्त को भेजा है। बताया जा रहा है कि ध्वजारोहण के तत्काल बाद शहर में एक साथ राष्ट्रगान किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार भी 10 बजते ही शहर के सभी चौराहों पर यातायात थम जाएगा और सभी लोग एक साथ राष्ट्रगान के लिए खड़े होंगे। विधानभवन के सामने राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर लगी एलईडी और टीवी स्क्रीन पर किया जाएगा।
इसके लिए लखनऊ में प्रशासनिक तैयारियां जाेरों पर हैं और मंडलायुक्त डॉ. राेशन जैकब से लेकर डीएम विशाख जी लगातार परेड और दूसरे आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी विशाख जी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियाें को लेकर एक पत्र पुलिस आयुक्त को भेजा है।
झंडा फहराने के बाद सभी चौराहों पर एक साथ होगा राष्ट्रगान
इस पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण के तत्काल बाद शहर में एक साथ राष्ट्रगान किया जाएगा। दस बजे 52 सेकेंड के लिए शहर के सभी चौराहों पर एक साथ रेड सिग्नल लगा दिया जाएगा। इसके लिए पांच मिनट पूर्व सायरन भी बजाया जाएगा ताकि सभी लोग सतर्क हो जाएं।
इसके बाद राष्ट्रगान का सीधा प्रसारण पूरे शहर में एलईडी स्क्रीन, पब्लिक अनांउसमेंट सिस्टम व स्मार्ट सिटी में लगे आइटीएमएस के जरिए किया जाएगा। कहीं पर यातायात को लेकर कोई अव्यवस्था नहीं रहे इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा शहर के प्रत्येक चौराहों पर एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
गणतंत्र दिवस के परेड को और भव्य बनाने की तैयारी
इस बार प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस के परेड को और भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। परेड में दूसरे राज्यों के कलाकार भी शामिल होने के लिए आ रहे हैं। गत वर्ष पांच राज्यों से कलाकार आए थे लेकिन इस बार आठ राज्यों के कलाकारों ने आने की पुष्टि की है।
डीएम और मंडलायुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा
आपको बता दें कि मुख्य परेड से पहले शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल भी होगा ताकि किसी तरह की त्रुटि न रहे। इसके साथ ही मंडलायुक्त और डीएम ने बुधवार को भी पुलिस लाइन और विधानसभा के सामने तैयारियों का जायजा लिया। वहीं अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए हैं।