कुलदीप सिंह सेंगर फिर पहुंचा दिल्ली HC, अब कर दी जमानत बढ़ाने की मांग; CBI ने किया विरोध

9

Thu, 16 Jan 2025: Fact Recorder

नई दिल्ली।  पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपनी मेडिकल जमानत की अवधि बढ़ाने की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। उन्हें 24 जनवरी को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना है। सीबीआई ने सेंगर को दी गई मेडिकल जमानत की अवधि बढ़ाने का विरोध किया है। मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

सीबीआई ने सेंगर को दी गई मेडिकल जमानत की अवधि बढ़ाने का विरोध किया। उन्हें बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में मेडिकल जमानत दी गई थी। न्यायमूर्ति विकास महाजन ने जांच अधिकारी से सेंगर के मेडिकल दस्तावेजों का सत्यापन करने को कहा। मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को 24 जनवरी को एम्स में मोतियाबिंद की सर्जरी करानी है। उनकी मेडिकल जमानत 20 जनवरी को खत्म हो रही है। ऐसे में उन्हें मेडिकल जमानत की अवधि बढ़ाने की जरूरत है। दूसरी ओर सीबीआई के वकील ने मेडिकल जमानत की अवधि बढ़ाने का विरोध किया। इसमें कहा गया कि मेडिकल जमानत देने के आदेश के मुताबिक कोई विस्तार नहीं दिया जा सकता।