THU, 16 Jan 2025: Fact Recorder
JEE Mains 2025 Exam Guidelines: जेईई मेंस परीक्षा को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत कई चीजों के पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं लड़कियों के लिए भी नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों की गतिविधियों की मानीटरिंग कंट्रोल रूम से भी किया जाएगा। जेईई मेंस पेपर एक का आयोजन 22 23 24 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा
- राज्य के 11 शहरों में आनलाइन परीक्षा के लिए बनाए गए सेंटर
- एआइ तकनीक से जेईई मेन परीक्षा की निगरानी की जाएगी
- 30 मिनट परीक्षा अवधि के पहले बंद हो जाएगा केंद्र का गेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन-2025 में कदाचार को रोकने के लिए आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (एआइ) का कई स्तर पर उपयोग करेगी। इस बार परीक्षार्थियों का तीन स्तर पर जांच की जाएगी। सीसीटीवी से केंद्रीयकृत मानीटरिंग की जाएगी। परीक्षार्थियों की गतिविधियों की मानीटरिंग कंट्रोल रूम से भी किया जाएगा।
उनके फोटो, वीडियो तथा पहचान के लिए उपलब्ध कराए गए दस्तावेज की भी जांच परीक्षा अवधि के दौरान होगी। जेईई मेन पेपर एक का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा, जबकि पेपर टू 30 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। क्यूआर कोड से एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन किया जाएगा।
छात्रों को इन चीजों के पहनने पर लगाई गई पाबंदी
छात्रों को जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे रंग के कपड़े पहनकर नहीं आने को कहा गया है।