नई दिल्ली, जेएनएन: Fri, 24 Jan 2025
आईपीएल में दमदार खेल दिखाने के बाद मिस्ट्री स्पिनर माने जाने वाले वरुण चक्रवर्ती को साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन वह सफल नहीं रहे थे और फिर टीम से बाहर हो गए थे। वरुण ने पिछले साल टीम में वापसी की है और अब वह लगातार बल्लेबाजों का काल बन रहे हैं।
- वरुण चक्रवर्ती को मिली थी टी20 वर्ल्ड कप-2021 में जगह
- खराब प्रदर्शन के कारण बाहर हो गए थे वरुण
- वापसी कर मचा रहे हैं धमाल
भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बल्लेबाजों के लिए अनसुलझी ‘मिस्ट्री’ बन गए हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डेंस पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने इस जीत के साथ ही 1-0 की बढ़त बना ली है। अब भारत को दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडिम में खेलना है, जहां एक बार फिर सभी निगाहें वरुण चक्रवर्ती पर होंगी।