Tue, 21 Jan 2025: Fact Recorder
नई दिल्ली। जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस वक्त कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। पिछले साल एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी को लेकर जानकारी दी थी और तभी से वह चर्चा में बनी हुई हैं। हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि कैंसर के चलते उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स चले गए हैं जिसने उन्हें बहुत तकलीफ पहुंचाई।
- ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रहीं हिना खान
- हिना खान ने कुर्बान किए दो प्रोजेक्ट्स
- गृह लक्ष्मी में नजर आ रहीं हिना खान
कैंसर ने काम पर डाला था असर
हिना खान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि इलाज के दौरान उनके काम पर क्या असर पड़ा। एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में कहा, “कुछ प्रोजेक्ट्स थे, जो मैं शुरू करने वाली थी, लेकिन आपसी चर्चा के बाद हमने इसे छोड़ दिया। कैंसर कोई 2.3 महीने में ठीक नहीं होने वाला था। इसे एक साल या डेढ़ साल भी लग सकता है। लोगों के डेडलाइंस होते हैं, तो उन्हें मुझे रिप्लेस करना पड़ा। यह उनके लिए मुश्किल था, लेकिन यह ठीक था।”
हिना खान का वर्क फ्रंट
हाल ही में, हिना खान की वेब सीरीज गृह लक्ष्मी (Griha Laxmi) रिलीज हुई है, जिसमें वह चंकी पांडे के साथ नजर आ रही हैं। जल्द ही विदेशों में धमाल मचा चुकी उनकी फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड भी भारत में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।