Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में घने कोहरे की मार, विजिबिलिटी हुई जीरो; ट्रेनों और उड़ानों पर असर

18

Wed, 15 Jan 2025: Fact Recorder

  • कई घंटों की देरी से चल रही लंबी दूरी से दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनें
  • घना कोहरा छाए रहने से सड़कों पर रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

नई दिल्ली। ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर देखने को मिली। दिल्ली एयरपोर्ट ही नहीं, आबादी वाली कॉलोनियों में भी इसका व्यापक असर नजर आया।कोहरे के चलते रेल, सड़क और हवाई यातायात भी बड़े स्तर पर हुआ प्रभावित हुआ। जनजीवन पर भी इसका प्रभाव दिखा।

आज का न्यूनतम तापमान दर्ज 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम 17 से 18 डिग्री रहने की संभावना है। दिन भर बादल छाए रहेंगे। शाम या रात को हल्की वर्षा होने की भी उम्मीद है।

उधर कोहरे से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 356 यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। ऐसे में ग्रेप तीन भी फिर से लगने के आसार बन गए हैं। विजिबिलिटी बेहद कम होने से सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंगकर चलती नजर आई। वहीं, लंबी दूरी से दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी घना कोहरा छाया हुआ है। इससे दृश्यता 10 मीटर से भी कम हो गई है।