Mon, 16 Dec 2024: Fact Recorder
पश्चिमी दिल्ली के साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है जो युवतियों को अपने जाल में फंसाने के लिए खुद को बड़ी इंटरनेशनल कंपनी का मैनेजर बताता था। आरोपी ने कई मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई हुई थी जिसमें अपनी सैलरी लाखों में दिखाता था। वह युवतियों को शादी का लालच देकर मिलता और फिर उनके कार्ड से जुड़ी जानकारियां चुरा लेता था
- कई मैट्रिमोनियल साइटों पर आरोपित ने बनाई थी अपनी फर्जी प्रोफाइल
- प्रोफाइल में खुद को मैनेजर व लाखों की सैलरी वाला बताकर युवतियों को करता था आकर्षित
- झांसे में आने वाली युवतियों के डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराकर निकालता था रकम
पश्चिमी जिला के साइबर थाना पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो युवतियों को अपने जाल में फंसाने के लिए खुद को बड़ी इंटरनेशनल कंपनी का मैनेजर बताता था।
युवतियों की तलाश के लिए आरोपित ने कई मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई हुई थी, जिसमें अपनी सैलरी यह लाखों में दिखाता था। जो युवतियां इसके संपर्क में आती, उन्हें यह शादी का लालच देकर मीटिंग कर उनका भरोसा जीतता और फिर उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी तमाम जानकारियां चुराकर उनसे रकम निकाल लेता।
बेइज्जती से बचने के लिए शिकायत दर्ज नहीं
ठगी का शिकार हुई युवतियां अपनी बेइज्जती से बचने के लिए पुलिस में शिकायत तक नहीं दर्ज कराती थी, जिसका यह फायदा उठाकर फिर अगला शिकार के तलाश में जुट जाता था। आशंका है कि आरोपित ने 100 से ज्यादा युवतियों को शिकार बनाया है। आरोपित का नाम मनोज गहल्यान है। इसके पास से पांच डेविड कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ है।