Wed, 22 Jan 2025: fact Recorder
बाहरी दिल्ली। अशोक विहार में बदमाशों ने कार से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वारदात अशोक विहार स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर हुई है। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पहले गुलेल से कार का शीशा तोड़ा और फिर ज्वेलर की कार से एक करोड़ कीमत की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। ज्वेलर रोज की तरह करोल बाग स्थित अपनी दुकान से बैग में सोने लेकर अपने घर आ रहा था।
- आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित
- पुलिस को मिले हैं कई साक्ष्य, CCTV फुटेज में भी दिखे संदिग्ध
अशोक विहार में बदमाशों ने कार से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वारदात अशोक विहार स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पहले गुलेल से कार का शीशा तोड़ा और फिर ज्वेलर की कार से एक करोड़ कीमत की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ज्वेलर रोज की तरह करोल बाग स्थित अपनी दुकान से बैग में सोने लेकर शालीमार बाग स्थित अपने घर आ रहा था। ट्रैफिक सिग्नल पर एक बदमाश ने गुलेल से कार का शीशा तोड़ दिया फिर दूसरे ने गेट खोलकर सोने के आभूषण से भरे बैग को पार कर दिया।
पीड़ित की शिकायत पर भारत नगर थाना पुलिस ने आज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें की गठित की गई हैं। पुलिस टीम को जांच के दौरान कई साक्ष्य मिले हैं। संदिग्धों को सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया है।