January 23, 2025: Fact Recorder
Delhi Assembly Elections 2025: हरियाणा में भाजपा ने महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने की योजना की शुरुआत की है, जो दिल्ली चुनाव से पहले लागू हो सकती है.कैबिनेट मीटिंग में इस पर फैसला लिया जाएगा.
चंडीगढ़: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की सभी महिलाओं को 2100-2100 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की थी. हालांकि, सरकार के गठन के 3 महीने बाद अब इस योजना को अमलीजामा पहनने की शुरुआत हो सकती है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा इस योजना को लागू कर बड़ा संदेश दे सकती है और माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में आधी आबादी पर इसका असर होगा. हालांकि, यह तो बाद में पता चलेगी कि भाजपा को चुनाव में इसका कितना फायदा होगा.
दरअसल, हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार की कैबिनेट मीटिंग गुरुवार को चंडीगढ़ में चल रही है. इस मीटिंग में दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा हरियाणा में लक्ष्मी लाडो योजना का आगाज करने जा रही है. इस योजना पर कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले अगर इस योजना पर कोई ठोस फैसला हुआ तो भाजपा इसे दिल्ली में भुना सकती है. यह इसलिए भी अहम है क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब में एक हजार रुपए प्रति महीने का वादा पूरा नहीं कर पाई. उधर, कैबिनेट की बैठक में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तिथि तय की जाएगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में बुलाए जाने की संभावना है. क्योंकि यहां के मंत्री और विधायकों की चुनावी ड्यूटी दिल्ली में लगाई गई है.