कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षाएं 18 फरवरी से एवं 11वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से आरम्भ

8

चंडीगढ़ , 22 जनवरी -Fact Recorder

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध स्कूलों में  विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं तथा  11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से आरम्भ होंगी। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।

बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च, 2025 तक तथा कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से आरम्भ होकर 15 मार्च, 2025 तक संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक एक ही सत्र में होंगी।