Thu, 16 Jan 2025: Fact Recorder
नई दिल्ली। दिल्ली के लोकनायक (एलएन) अस्पताल में बीएससी की छात्रा ने अस्पताल के ही टेक्नीशियन पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने दो दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
19 साल की युवती से राजधानी के अस्पताल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपित युवती का परिचित है। वह अस्पताल में टेक्नीशियन के तौर पर काम करता है। दोनों एक-दूसरे को पिछले पांच महीने से जानते हैं। सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता और आरोपित अस्पताल परिसर में सामान्य रूप से एक साथ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
छात्रा स्वजन के इलाज के लिए अस्पताल आती थी, जहां उसकी आरोपित से मुलाकात हुई और उनमें दोस्ती हो गई। सोमवार को अस्पताल के एक कमरे में आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया।
शादीशुदा है आरोपी
बाद में किसी को कुछ भी न बताने के लिए पीड़िता को धमकाया। आरोपी शादीशुदा है और पीड़िता इस बात को जानती थी। बावजूद इसके वह आरोपित से फोन पर बात करने के अलावा वाट्सएप पर चैट भी कर रही थी।