Home Breaking Jalgaon Train Accident में चायवाले की वजह से गई 13 लोगों की...

Jalgaon Train Accident में चायवाले की वजह से गई 13 लोगों की जान? डिप्टी सीएम का बड़ा खुलासा, बताया कैसे हुआ हादसा

13

Thu, 23 Jan 2025: Fact Recorder

जलगांव: बुधवार को जलगांव के पास पाचोरा में हुई पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बड़ा खुलासा किया.

 उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मुंबई की ओर जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में बुधवार को एक अफवाह के कारण बड़ी दुर्घटना हो गई. ट्रेन की बोगी में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद दो लोगों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. इसके बाद एक यात्री ने ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रोका. ट्रेन रुकते ही अन्य यात्रियों ने ट्रेन से भागना शुरू कर दिया. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन ने कई यात्रियों को कुचल दिया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए हैं. इस मामले में पाचोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

  • पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से 30-40 यात्री कूद पड़े थे।
  • ब्रेक-बाइंडिंग (जैमिंग) के कारण ट्रेन में चिंगारी उठी।
  • मृतकों के परिजनों के लिए 1.5-1.5 लाख रुपये मिलेंगे।

चाय बेचने वाले ने आग लगने की अफवाह फैलाई
इस दुर्घटना पर अब उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है. दुर्घटना कैसे हुई? अफवाह किसने फैलाई? अजित पवार ने इस बारे में बताया. घटना की जानकारी देते हुए अजित पवार ने कहा, ‘पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई की ओर आ रही थी, तभी पाचोरा के पास रसोई यान बोगी के चाय बेचने वाले ने आग लगने की अफवाह फैलाई. यह सुनकर ट्रेन में यात्रा कर रहे उदलकुमार और विजयकुमार ने डर के मारे चलती ट्रेन से छलांग लगा दी.’

पूरी बोगी में अफरा-तफरी मच गई
इस घटना को देखकर पूरी बोगी में अफरा-तफरी मच गई. आसपास की बोगियों में भी हड़कंप मच गया. सभी बोगियां एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं. इस दौरान कुछ यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए दोनों तरफ से छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन की रफ्तार ज्यादा थी. इसलिए यात्री ट्रेन से उतर नहीं सके. इसके बाद एक यात्री ने चेन खींची, जिससे ट्रेन रुक गई. ट्रेन रुकते ही यात्री दरवाजे और खिड़कियों से नीचे उतरने लगे. यात्रियों के नीचे उतरते ही वे इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान बेंगलुरु से नई दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को टक्कर मार दी. इसमें कई लोगों की जान चली गई