Thu, 23 Jan 2025: Fact Recorder
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर्स में रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का नाम भी शामिल होता है। विवादों से उनका पुराना नाता रहा है और अब रामगोपाल वर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक सात साल पुराने केस में कोर्ट ने निर्देशक को तीन महीने की जेल की सजा का एलान किया है।
- फिर से विवादों में राम गोपाल वर्मा
- 7 साल पुराने में बढ़ीं निर्देशक की मुसीबत
- कोर्ट ने डायरेक्टर को सुनाई सजा
विवादों से हिंदी फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का पुराना नाता रहा है। आए दिन किसी न किसी वजह से उनका नाम सुर्खियां बटोरता है। लेकिन फिलहाल रामू को लेकर जो खबर सामने आ रही है, उससे उनके फैंस की चिंता बढ़ सकती है।
सात साल पुराने एक मामले को लेकर अदालत ने राम गोपाल वर्मा को लेकर गैर जमनाती वारंट जारी किया है और इसके साथ ही 3 महीने की जेल का आदेश दिया है। आइए इस लेख में मामले को विस्तार से समझते हैं और जानते हैं कि आखिर क्यों सत्या फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ ये कानूनी कार्रवाई हुई है।
कानूनी पचड़े में फंसे राम गोपाल वर्मा
अक्सर देखा जाता है कि विवादित सोशल मीडिया पोस्ट या अपने बयान को लेकर राम गोपाल वर्मा कंट्रोवर्सी क्रिएट करते रहते हैं। लेकिन इस बार वह कानूनी पचड़े में बुरी तरह फंस गए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की एक अदालत ने 7 साल पुराने चेक बाउंस मामले पर सुनवाई करते हुए राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की जेल और जुर्माने की सजा का एलान किया है।





