‘हैरी पॉटर’ ने भी खाया महाकुंभ का भंडारा? पत्तल चाटते हुए वीडियो हुआ वायरल

9

नई दिल्ली: जनवरी 22, 2025: Fact Recorder

प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. इसकी धूम सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. महाकुंभ में हैरी पॉटर का हमशक्ल भी मिल गया है.

हैरी पॉटर सीरीज ज्यादातर लोगों ने देखी होगी. इस सीरीज की जादुई कहानियों से कई लोगों को बचपन गुजरा है. इस सीरीज में हैरी पॉटर का किरदार डेनियल रेडक्लिफ ने निभाया था. अब महाकुंभ में डेनियल का हमशक्ल मिल गया है. जिसका भंडारा खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद सबसे पहला शब्द जो लोगों की जुबान पर आ रहा है वो है अरे हैरी पॉटर. बता दें भंडारा खाता हुआ शख्स हैरी पॉटर नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है.

महाकुंभ में हैरी पॉटर का हमशक्ल, वीडियो वायरल

 

महाकुंभ से आए दिन कई वीडियो सामने आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की से लेकर आईआईटियन बाबा तक हर किसी का जलवा दिख रहा है. इसी बीच अब हैरी पॉटर भी छा गए हैं. वायरल वीडियो में ये शख्स पत्तल से मजे से भंडारा खाता नजर आ रहा है. वो जिस तरह से खा रहे हैं उन्हें देखकर कोई भी खुश हो जाएगा. वो बड़े ही मन से प्रसाद खा रहे हैं.

लोगों ने किए कमेंट

इस वीडियो को देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शरीर से फिरंगी, दिल से देसी. वहीं दूसरे ने लिखा- भाई हैरी पॉटर जैसा दिख रहा है. एक ने लिखा- खाने दो भाई, इतने आनंद से तो इंडियन भी नहीं खाते हैं. एक ने लिखा- हैरी पॉटर प्रसाद का आनंद लेते हुए.
बता दें महाकुंभ 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो चुका है. ये 26 फरवरी तक चलने वाला है. इस 45 दिनों के आयोजन में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम को देखना बहुत आनंदमय है. महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है. शाही स्नान के दिन यहां सबसे ज्यादा भीड़ होने वाली है. अभी एक शाही स्नान हो चुका है जब बहुत ज्यादा भीड़ नजर आई थी.