Home Hindi लगातार पानी पीने के बाद Kidney दे रही है ये 4 इशारे,...

लगातार पानी पीने के बाद Kidney दे रही है ये 4 इशारे, गंभीर है मामला तुरंत ले लीजिए डॉक्टर से अपॉइंटमेंट

15

Sat, 18 Jan 2025  नई दिल्ली।

  • हमेशा किडनी की छोटी प्रॉब्लम को इग्नोर न करें
  • अच्छी डाइट लेना किडनी की सेहत के लिए जरूरी
  • शराब से रहें एकदम दूर
नई दिल्ली। किडनी का ख्याल रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। अगर आपकी किडनी सेहतमंद रहेगी तो आपकी पूरी बॉडी भी सेहतमंद रहेगी। लेकिन अगर किडनी में कोई प्रॉब्लम होती है तो इसका पूरा प्रभाव आपकी बॉडी पर पड़ेगा। इसलिए यह जरूरी है कि आप किडनी की ओर से मिलने वाले इशारों को हल्के में ना लें और तुरंत डॉक्टर को दिखाने जाएं

इसलिए डॉक्टर भी हमेशा कहते हैं कि एक व्यस्क इंसान को दिनभर में 3 से 4 लीटर पानी हर हाल में पीना ही चाहिए। अब अगर आप पानी भी रेगुलर पी रहे हैं और उसके बावजूद आपको खुद की किडनी में कोई दिक्कत महसूस हो रही है। तो जाहिर है कि आपकी किडनी में कोई प्रॉब्लम हो रही है।  किडनी के संकेत मिलना एक गंभीर मामला हो सकता है। ऐसे में आपको अपनी किडनी की सेहत का ध्यान रखना चाहिए। किडनी की समस्या के कुछ सामान्य संकेत हैं।

1- पानी पीने के बाद थकान

यदि आपको पानी पीने के बाद थकान महसूस होती है, तो यह किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है। अगर पानी पीने के बाद आपको लगातार थकान हो रही है और आपको महसूस हो रहा है कि आपकी बॉडी थक रही है तो यह आपकी बॉडी के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

2- पानी पीने के बाद दर्द

पानी पीने के बाद अगर आपको दर्द महसूस होता है तो यह किडनी की समस्या का एक बड़ा संकेत है। क्रूोंकि अगर आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है तो हो सकता है कि पानी पीने के बाद आपको दर्द हो रहा है। यह गंभीर मामला हो सकता है। ऐसे में तुरंत आपको अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

3- पानी पीने के बाद यूरिन प्रेशर

पानी पीने के बाद अगर आपको तुरंत यूरिन प्रेशर महसूस होता है तो यह किडनी की समस्या की ओर इशारा है। पानी पीने के 20 मिनट या आधे घंटे बाद यूरिन प्रेशर होना तो आम है। लेकिन अगर पानी पीने के तुरंत दस मिनट या पांच मिनट बाद आपको यूरिन प्रेशर मेहसूस हो रहा है तो यह काफी गंभीर मामला हो सकता है।

4- पानी पीने के बाद यूरिन न आना

पानी पीने के बाद यूरिन नहीं आना भी एक आम समस्या है। यह किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है। अगर पानी पीने के बाद भी यूरिन नहीं आ रहा है तो यह सामान्य नहीं है। आपको तुरंत अच्छे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेकर मिलना चाहिए। आप इन संकेतों को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। किडनी की समस्या का जल्दी पता लगाने से इसका इलाज आसान हो सकता है।