हट जा पीछे! गेम चेंजर और डाकू महाराज को पुष्पाराज की चुनौती, नहीं रुकी बंपर कमाई

16

Wed, 15 Jan 2025: Fact Recorder

  • एक बार फिर भौकाल मचा रही है पुष्पा 2
  • पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर फिर पकड़ी रफ्तार
  • इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हुई है इतनी कमाई

नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रही है। राम चरण के गेम चेंजर के आने से फिल्म की कमाई पर 10 जनवरी को असर जरूर हुआ था और हिंदी भाषा में भी कमाई लाखों में आ गिरी थी, लेकिन वीकेंड के बाद एक बार फिर से मूवी करोड़ों में लौट आई है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने सभी भाषाओं रिलीज के 41वें दिन टोटल कितना कलेक्शन किया है, चलिए यहां पर देख लेते हैं पूरे आंकड़े:

पुष्पा 2 ने 41वें दिन एक बार फिर मचाया भौकाल

पुष्पा 2 की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले दिन से लेकर 41 दिनों में भी फैंस के अंदर अल्लू अर्जुन की फिल्म का क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। ओरिजिनल भाषा तेलुगु में फिल्म की कमाई भले ही लाखों में आ गई हो, लेकिन हिंदी भाषा में तो वर्किंग डे पर भी करोड़ों में कमाई कर रही है। मंगलवार भी पुष्पा 2 के लिए काफी शुभ रहा है, क्योंकि मेकर्स का खाता भर गया है।